भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव का असर 227 यात्रियों के लिए कल मुश्किल साबित हो सकता था. बता दें, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 को बीते बुधवार को ओले और भीषण Turbulence का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि विमान में सवार 227 यात्रियों की जान बच गई.
भारतीय विमान को पाकिस्तान ने हवाई सीमा में प्रवेश से रोका
दरअसल, बुधवार को जब इंडिगो विमान 227 यात्रियों के लिए अमृतसर के ऊपर ऊड़ रहा था. तभी, विमान अचानक ओले और भीषण Turbulence (हवा में झटकों) की चपेट में आ गई. वहीं, इस दौरान विमान के पायलट ने मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पाकिस्तानी की हवाई सीमा में प्रवेश करने के लिए संपर्क किया तो पाकिस्तान ने इसे ठुकरा दिया. जिससे 227 यात्रियों की जान पर बन आई थी. लेकिन, आखिर में विमान सुरक्षित श्रीनगर हवाई अड्डा पहुंच गया.
Read more: JPSC सिविल सेवा Interview शेड्यूल जारी, राज्य को मिलेंगे 342 नए अधिकारी
विमान में TMC के 5 सांसद भी रहें मौजूद
जानकारी के मुताबिक, इस विमान में TMC (तृणमूल कांग्रेस) के 5 सांसद भी मौजूद थे. जिसमें सांसद सागरिक घोष, सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, नदिमुल हक़, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल रहें. वहीं, TMC सांसद सागरिक घोष ने इस पर अपना अनुभव साझा किया. जिसमें उन्होनें बताया कि यह घटना मौत के करीब का अनुभव था. लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी अब खत्म है. जब विमान उतरा, तो हमने देखा कि उसकी नाक (nose cone) पूरी तरह टूट चुकी थी.
Read more: राज्य की संवैधानिक संस्थाएं निष्क्रिय: बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
घटना की जांच में जुटी DGCA
इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम में Turbulence का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित कर दी. लेकिन, फिलहाल, सभी यात्री और क्रू सुरक्षित स्थान पर हैं. वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस घटना की जांच में जुटी है.












