KhabarMantra: तेतुलमारी थाना अंतर्गत राजगंज रोड में तिलाटांड पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को डाक पार्सल ढोने वाली कंटेनर के चपेट मे आने से हीरो ग्लैमर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई . उस हीरो ग्लैमर पर दो लोग सवार थे जिनमे से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक घायल हो गया. मृतक की पहचान मो. शहबाज के नाम से हुई है, और घायल की समशेर से हुई है. बताया जा रहा है की दोनों हरिहरपुर निवासी है.
Powered by myUpchar
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है और मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. वहीं पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर लिया है.
Powered by myUpchar
मो. शहबाज और समशेर बाइक सवार दोनों धनबाद से अपने घर हरिहरपुर जा रहे थे. तिलाटांड के समीप तेज गति से आ रही कंटेनर के चपेट में आ गये, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। मृतक कंटेनर के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.