Desk : अमेरिका ने ईरान के तेल और गैस कारोबार से जुड़े 50 से ज्यादा व्यक्तियों, कंपनियों और जहाजों पर सख्त कार्रवाई की है। इनमें 8 भारतीय नागरिक और कई भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं।
Read More-JMM का अल्टीमेटम: इतनी सीटें नहीं मिली तो बिहार चुनाव में अकेले उतरेगा झामुमो!
अरबों डॉलर का ईरानी तेल और गैस दुनियाभर में बेचा
अमेरिकी विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर अरबों डॉलर का ईरानी तेल और गैस दुनियाभर में बेचा, जिससे ईरान को आतंकी संगठनों को फंडिंग करने में मदद मिली।
Read More-पति की तलाश में बिहार की महिला पहुंची बिरनी थाना, बोली “मुझे मेरे पति के घर पहुंचा दीजिए”
अमेरिका ने कहा कि यह कदम ईरान की अवैध फंडिंग को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिन भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा है, उनमें बीके सेल्स कॉर्पोरेशन, सीजे शाह एंड कंपनी, मॉडी केम, पारीकेम रिसोर्स एलएलपी और शिव टेक्सकेम लिमिटेड शामिल हैं।
50% से ज्यादा हिस्से वाले फर्म प्रतिबंध के दायरे में आएंगे
अमेरिका ने बताया कि इन कंपनियों और व्यक्तियों की अमेरिका में मौजूद सभी संपत्तियां फ्रीज कर दी गई हैं। अब कोई भी अमेरिकी नागरिक या कंपनी इनसे व्यापार नहीं कर सकेगी। इतना ही नहीं, जिन अन्य फर्मों में इनका 50% से ज्यादा हिस्सा है, वे भी प्रतिबंध के दायरे में आ जाएंगी।
यह इस साल तीसरी बार है जब अमेरिका ने भारतीय कंपनियों पर ऐसा एक्शन लिया है। इससे पहले जुलाई में 6 और फरवरी में 4 कंपनियों को निशाना बनाया गया था।
Read More-प्रेमिका ने ब्लॉक किया तो लोढ़ा से कूचकर प्रेमी ने मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
अमेरिका का कहना है कि ईरान अपने तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बिक्री से हुई कमाई का इस्तेमाल मध्य पूर्व में अस्थिरता फैलाने और आतंकी नेटवर्क को समर्थन देने में कर रहा है।












