Jharkhand New: रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि, आज के इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई अहम फैसलें लिए जा सकते हैं. इस दौरान इन एजेंडों पर फैसला लिया जा सकता है.
- राज्य के स्थापना दिवस, जो 15 नवंबर को मनाया जाएगा.
- अभियंताओं की नियुक्ति और प्रोमोशन से जुड़ी नियमावली
- हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को मिलने वाली जमीन की मुफ्त रजिस्ट्री
इससे पहले कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. जिसमें 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. जिनमें शामिल थें:
- विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय धनबाद के लिए शैक्षणिक ओर गैर शैक्षणिक पदों को मंजूरी
- विश्विद्यालयों के महिला कर्मियों ओर एकल पिता को मिलेगा अतिरिक्त अवकाश शिशु देखभाल के लिए
- अनुपूरक बजट को घटनोतर मंजूरी..
- सक्षम आंगनबाड़ी सेवा के लिए व्यय दर बढ़ाया गया, प्रति आंगनबाड़ी अब 8 हजार रुपए साल में मिलेंगे
- महिला हेल्पलाइन सेवा के नियमावली को मंजूरी
- उच्च न्यायालय के अतिथि भत्ता के लिए एक करोड़ की मंजूरी
- 207 लाइव सेविंग एम्बुलेंस के लिए एक अरब रुपए की मंजूरी










