Bihar News– बिहार क्रिकेट के इतिहास में एक नई और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. राजधानी पटना में जल्द ही देश का दूसरा सबसे बड़ा Cricket स्टेडियम बनने जा रहा है. यह स्टेडियम मौजूदा मोइनुल-हक स्टेडियम का नवनिर्माण होगा, जिसकी लागत लगभग ₹500 करोड़ बताई जा रही है.
Powered by myUpchar
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा
इस स्टेडियम को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक Cricket स्टेडियम माना जाएगा. इसकी दर्शक क्षमता 40,000 होगी और यह ICC और BCCI के सभी मानकों को पूरा करेगा.
Powered by myUpchar
अगस्त 2025 से शुरू होगा निर्माण, तीन साल में होगा पूरा
सूत्रों के अनुसार, मोइनुल-हक स्टेडियम का निर्माण कार्य अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा. फिलहाल टेंडरिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में है. लक्ष्य है कि यह निर्माण कार्य तीन साल के भीतर पूरा कर लिया जाए.
केवल स्टेडियम नहीं, बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
नया मोइनुल-हक स्टेडियम सिर्फ क्रिकेट मैदान नहीं होगा, बल्कि इसे एक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे राज्य के युवाओं को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण और मंच मिलेगा.
read more- रांची को आज मिलेगा रातू रोड फ्लाईओवर का तोहफा,जानें इसकी खासियतें..
ये अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी मौजूद:
- 2 इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड
- प्रैक्टिस नेट और इनडोर ट्रेनिंग एरिया
- खिलाड़ियों के लिए जिम, ड्रेसिंग रूम, स्पा
- हॉस्टल, वीडियो एनालिसिस रूम, सेमिनार हॉल
- फाइव स्टार होटल और क्लब हाउस
- बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट
आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी की तैयारी
स्टेडियम के बन जाने के बाद यहां आईपीएल सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन की संभावना जताई जा रही है. इससे बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाई मिलेगी और राज्य को खेलों के क्षेत्र में पहचान भी.
रखरखाव पर हर साल 20 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित
स्टेडियम के रखरखाव पर हर साल लगभग ₹20 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए विशेष फंड और मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है.