बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक है, ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी है. इसी बीच बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर राजनीतिक खेमे में चर्चा का माहौल बना दिया है.
Powered by myUpchar
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से राजद के तीन विधायकों पर ताखा प्रहार किया. बता दें, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए RJD के तीन विधायकों को ‘फरार’ बताया है. दरअसल, बीजेपी ने एक पोस्टर शेयर की है. जिसमें लिखा है कि- “अगर RJD के हाथ आई सत्ता इस बार तो न जाने क्या होगा बिहार का हाल. भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर.”
Powered by myUpchar
कौन है ये राजद के तीन विधायक?
रीतलाल यादव, पिछले दिनों काफी चर्चा में थे. बता दें, इनके ठिकानों पर हाल ही में पुलिस ने छापेमारी की थी. इनके उपर बिल्डर कुमार गौरव से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस के इस छापेमारी में नकदी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद किया गया. हालांकि, विधायक अपने घर से फरार थे. वहीं, रीतलाल ने पुलिस की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया.
शंभू नाथ यादव, बक्सर के ब्रह्मपुर से विधायक शंभू नाथ यादव पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है. दरअसल हुआ यूं था कि, एक साड़ी वितरण कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होनें उनको धक्का दिया और साड़ी से भी मारा ऑथा, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई थी.
मनोज कुमार यादव, मोतिहारी के कल्याणपुर से विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और नाजायज भीड़ जमा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन पर एनएच पर बनाए गए अवैध कट को बंद करने के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया गया है.
फिलहाल, इस पर राजद के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.