Career News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam) को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. पहले यह परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे 13 सितंबर 2025 को शिफ्ट कर दिया गया है. आयोग ने यह बदलाव प्रशासनिक कारणों के चलते किया है.
Powered by myUpchar
नई परीक्षा तिथि
- पुरानी तारीख: 10 सितंबर 2025
- नई तारीख: 13 सितंबर 2025
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर नई परीक्षा तिथि की पुष्टि कर लें और किसी भी अफवाह से बचें.
Powered by myUpchar
भर्ती विवरण
BPSC 71वीं परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 1200 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
read more- झारखंड B.Ed Result 2024 Out! यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल
परीक्षा प्रक्रिया
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- साक्षात्कार (Interview)
केवल वही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे जो प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे.
क्या कहा आयोग ने?
आयोग ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तारीख में बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस अतिरिक्त समय का उपयोग कर वे अपनी तैयारी और बेहतर कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड कब आएगा?
BPSC ने यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) कुछ ही दिनों में जारी कर दिए जाएंगे.
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड से जुड़ी सूचना BPSC की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी.
read more- झारखंड में जारी है झमाझम बारिश का दौर, रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
तैयारी कैसे करें?
- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें
- मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें
- करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें