Jharkhand News: नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के टोकलो थाना क्षेत्र और दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगली और पहाड़ी इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए 30 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम बरामद किए हैं.
Powered by myUpchar
read more- झारखंड B.Ed Result 2024 Out! यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल
Powered by myUpchar
दहशत फैलाने की नीयत से लगाया गया IED
प्रत्येक IED का वजन करीब दो किलो था, जिन्हें सुरक्षाबलों ने जंगल में एक विशेष अभियान के तहत खोज निकाला. इन विस्फोटकों को संभवतः सुरक्षा बलों को निशाना बनाने या स्थानीय दहशत फैलाने की नीयत से जमीन में गाड़कर रखा गया था.
बरामद IED को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसने सावधानीपूर्वक सभी बमों को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया. यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की सतर्कता और नक्सल विरोधी मुहिम की सक्रियता का परिणाम मानी जा रही है.
read more- झारखंड में जारी है झमाझम बारिश का दौर, रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार बढ़ते सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूट रही है और उनकी गतिविधियों को नियंत्रित करने में सुरक्षाबल सफल हो रहे हैं. इस अभियान के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.