Jharkhand News: रांची के तुपुदाना इलाके में पुलिस और संगठित आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक अपराधी घायल हो गया है.
घायल अपराधी की पहचान आफताब के रूप में हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP राकेश रंजन, ग्रामीण SP प्रवीण पुष्कर, हटिया DSP सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे.
आफताब के पकड़े जाने से केएसएस गिरोह के कई अन्य सदस्यों और उनके मंसूबों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को बीते दिनों ही पलामू जेल से साहिबगंज जेल स्थानांतरित किया गया है। ऐसा इस लिए क्यों कि सुजीत सिन्हा जेल से ही अपना गैंग संचालित किया करता था। जिसके बाद यह कदम उठाया गया।









