Sports News: भारतीय महिला क्रिकट टीम ने ICC Women’s ODI World Cup में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता. जीत के बाद खिलाड़ियों ने रात भर जश्न मनाया और कई ने ट्रॉफी के साथ यादगार तस्वीरें सोशल-मिडिया पर शेयर की हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की जिसमें वह ट्रॉफी के साथ सोती दिखी, लेकिन उन्होनें जिस जर्सी को पहना था, उस पर लिखा था – “CRICKET IS EVERYONE’S GAME” इस जर्सी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Read more- झारखंड में बढ़ी सर्दी, शाम की कंपकंपी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
तस्वीर के द्वारा हरमनप्रीत यह बताना चाह रही थी कि –“क्रिकट सिर्फ पुरुषों का खेल नहीं, बल्कि हर किसी का खेल है”. इस वर्ल्डकप जीत ने ये साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बा हो तो लड़कीयां भी इतिहास रच सकती है और देश का सिर गर्व से उठा सकती है.
Read more- बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: SMS-2 में डोजर में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी












