Career News— कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 4 जुलाई को यानी आज CUET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी करेगी.
Powered by myUpchar
मालूम हो कि, CUET UG परीक्षा के ज़रिए देशभर की केंद्रीय, राज्य और निजी यूनिवर्सिटीज़ में ग्रेजुएशन (UG) कोर्स में एडमिशन मिलता है. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
Powered by myUpchar
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (जारी होने पर एक्टिव होगा)
CUET UG 2025 रिजल्ट लिंक – क्लिक करें
कब आएगा रिजल्ट?
NTA की ओर से रिजल्ट 4 जुलाई 2025 को किसी भी समय जारी किया जा सकता है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो रिजल्ट दोपहर से शाम के बीच जारी होने की संभावना है.
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
- सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
- एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- उसे डाउनलोड कर प्रिंट ले लें
क्या है CUET UG का महत्व?
CUET UG के स्कोर के आधार पर देश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ – जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत कई संस्थानों में UG कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा.