Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने संगठन और पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी के राज्य एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
Powered by myUpchar
सीएम आवास पर हुई रणनीतिक बैठक
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत का फॉर्मूला तैयार किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को पूरी ताकत और समर्पण के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. सीएम ने विशेष रूप से मतदान केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को किस तरह से काम करना है, इस पर भी स्पष्ट मार्गदर्शन दिया.
Powered by myUpchar
मुख्यमंत्री ने सेट किया एजेंडा
बैठक के बाद बाहर आए पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए नया रणनीतिक फॉर्मूला तैयार किया है, जिसमें बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाना प्रमुख लक्ष्य है. यह फॉर्मूला चुनावी रणनीति के हर पहलू को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि पार्टी सभी 225 सीटों पर मजबूत प्रदर्शन कर सके.
चुनाव सितंबर-अक्टूबर 2025 के बीच संभावित
बिहार में मौजूदा नीतीश कुमार सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. इसी के चलते विधानसभा चुनाव इस साल सितंबर से अक्टूबर के बीच आयोजित होने की संभावना है. आचार संहिता संभवत: सितंबर में लागू हो सकती है. मतदान और मतगणना अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में सम्पन्न हो सकती है.
इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय किया जा रहा है.