Powered by myUpchar
रांची, 14 अप्रैल 2025: रांची में खराब मौसम के कारण दो प्रमुख उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा।
Powered by myUpchar
एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से रांची आने वाली उड़ान को मौसम की खराब स्थिति के चलते कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। वहीं, इंडिगो की मुंबई से रांची आने वाली फ्लाइट को भी इसी कारण भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया।
खराब मौसम के चलते विजिबिलिटी में कमी और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरलाइंस ने तुरंत एक्शन लेते हुए वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर विमानों को भेजा।
एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए जरूरी सहायता और जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।