Ranchi News: रांची में रातू थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है। मुठभेड़ की घटना शुक्रवार की सुबह हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि राहुल दुबे को हाल ही में अमन साहू गैंग के संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
घटनास्थल से रांची पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया हैं. इसके साथ ही मौके से 8 बेहतरीन पिस्टल, दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं.
Read more- धनबाद में अड्डेबाज़ों पर पुलिस की रेड, एक ही रात में 117 पकड़े गए!
दो अपराधियों को लगी गोली
जिन अपराधियों को गोली लगी है उनकी पहचान कुख्यात साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी, कि अमन साहू गैंग की टीम ठाकुर गांव ,खलारी और रातू के पास जमा हुए है। इसी सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने ठाकुर गांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र के सीमा पर पहुंची थी, पुलिस को देखकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी है। जिन्हें घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह कार्यवाही ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के नेतृत्व में की गई है। जिसमें चार थाने की टीम भी शामिल थी।











