अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Powered by myUpchar
इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग की और फिर साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 218 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में 159 रन बनाए। ये गुजरात की लगातार चौथी जीत इस सीजन में रही।
Powered by myUpchar
गुजरात की टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से एक में हारी है जबकि 4 मैचों में जीत दर्ज करते हुए इस टीम के 8 अंक हो गए और अंकतालिका में ये टीम अब पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं राजस्थान की 5वें मैच में ये तीसरी हार रही और ये टीम 6 अंक के साथ अब 7वें नंबर पर है।
राजस्थान की पारी, हेटमायर का अर्धशतक
राजस्थान के दो विकेट जल्दी गिर गए। ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर जबकि तीसरे नंबर पर आए नितीश राणा एक रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रियान पराग 26 रन जबकि ध्रुव जुरैल 5 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन 41 रन की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए। हेटमायर ने 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और उन्होंने 52 रन की पारी खेली। इस मैच में गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि राशिद खान और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सिराज, अरशद खान और कुलवंत खजरोलिया को एक-एक सफलता मिली।
गुजरात की पारी, साई का अर्धशतक
गुजरात की टीम को कप्तान शुभमन गिल के रूप में शुरुआती झटका लगा जो 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया। जोस बटलर ने 36 रन बनाए और तीक्षणा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। संज सैमसन ने शाहरुख खान को तीक्षणा की गेंद पर 36 रन पर स्टंप आउट कर दिया। साई सुदर्शन शतक से चूक गए और वो 82 रन बनाकर तुषार देशपाडें की गेंद पर आउट हो गए। राशिद खान ने 12 रन की पारी खेली जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन बनाए। राजस्थान के लिए तुषार और तीक्षणा ने 2-2 जबकि जोफ्रा और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।
राजस्थान की टीम
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
राजस्थान के इम्पैक्ट सब- कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
गुजरात की टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा।
गुजरात के इम्पैक्ट सब- वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान।