National News— दिल्ली के रिठाला इलाके में मंगलवार शाम एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री से उठता काले धुएं का गुबार दूर से ही नजर आने लगा.
आग लगने की सूचना और दमकल की कार्रवाई
दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम करीब 7:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 16 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व एडीओ अजय शर्मा कर रहे थे. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
read more- 50 Years of Emergency: जेपी से वाजपेयी तक एक ही बैरक में, हजारीबाग जेल की अनसुनी कहानी
फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी, 4 की मौत
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में काम कर रहे चार लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ अन्य मजदूर झुलस गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत कार्य अब भी जारी है.
JCB से दीवार तोड़कर आग पर काबू
दमकल विभाग को आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि फैक्ट्री के भीतर घुसना मुश्किल हो गया था. ऐसे में JCB मशीन से फैक्ट्री की दीवार तोड़ी गई ताकि दूसरी ओर से भी पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया जा सके.
अग्निशमन विभाग प्रमुख ने क्या कहा?
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी दी कि आग की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्पॉन्स किया गया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के अंदर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भी जांच की जाएगी.
रिहायशी इलाकों में नियम तोड़कर चल रही फैक्ट्रियां
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह फैक्ट्री स्थित है, वह पूरी तरह रिहायशी क्षेत्र है. वहां कई ऐसी फैक्ट्रियां चल रही हैं जो सुरक्षा नियमों और फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल की अनदेखी कर रही हैं. इसका खामियाजा आम लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है.












