दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच आईपीएल 2025 का 32 वा मैच बेहद रोमांचक रहा . दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया . सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने 5 गेंदों में केवल 11 रन ही बनाये . इस सुपर ओवर में दिल्ली ने चौथे ही गेंद पर छक्का मार मैच को अपने नाम कर लिया .
Powered by myUpchar

इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 20 वें ओवर में 9 रन डिफेंड किये, और मैच टाई करा दिया. उन्होंने ध्रुव जुरेल और हेटमायर को केवल 8 ही रन बनाने दिए. आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे पर ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए. इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट खोकर 188 रन बनाये. जवाब में राजस्थान 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया.
Powered by myUpchar
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन और पोरेल ने 49 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 38 रन बनाये और करुण नायर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ट्रिस्टन 34 रन और आशुतोष शर्मा 15 रन बनाके नाबाद रहे. वही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आर्चर ने सबसे जादा विकेट ली (2 ) . थीक्षाना और हसरंगा ने 1-1 विकेट ली.