Desk : करवाचौथ को पति और पत्नी का खास त्योहार माना जाता है जहां पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती है। पर इन सबके बीच मध्यप्रदेश के भिंड से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जिसने सबको सकते में डाल दिया है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। खबर पूरे इलाके में वायरल हो गई है।
Read More-आम जनता के लिए ESIC का ऐतिहासिक फैसला, रांची और वाराणसी में के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएँ
बीच सड़क पर सज धजकर बाहर निकला युवक
दरअसल हुआ यूं कि कल रात करवाचौथ का व्रत था। इसी बीच एक युवक दुल्हन की तरह सज-धजकर अपने दोस्त के साथ बाइक पर निकली। युवक को इस रुप में देखकर सब दंग रह गए। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है। लोगों को लगा शायद किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है या फिर किसी नाटक की तैयारी है।
Read More-थाने में घुसकर रील्स बनाना पड़ गया महंगा, एफआईआर दर्ज
इसी बीच सजधजकर तैयार दुल्हन ने सबको बताया कि कि वह करवाचौथ का व्रत रख रहा है। यह व्रत वह किसी औऱ के लिए नहीं बल्कि अपने जिगरी दोस्त के लिए रखा है। वह अपने दोस्त के लंबे उम्र की कामना को लेकर करवाचौथ का व्रत रख रहा है। करवाचौथ कर रहे युवक ने बताया कि जरुरी नहीं कि व्रत बस पति की लंबी उम्र के ले हो। दोस्ती में कोई जेंडर नहीं होता है, यह तो मेरा समर्पण है।
मस्ती मजाक के लिए किया था करवाचौथ
दोनों को एक साथ देखकर वहां भारी लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग दोनों के साथ सेल्फी लेने लगे। कई लोगों ने दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी जो देखते ही देखते वायरल होने लगी।
Read More-पति की तलाश में बिहार की महिला पहुंची बिरनी थाना, बोली “मुझे मेरे पति के घर पहुंचा दीजिए”
इसी बीच युवक ने सफाई दी कि यह सब सच नहीं था। वे बस मनोरंजन के लिए ये सब कर रहे थे। दोनों युवक हंसी मजाक की वीडियो बनाते हैं। उन्होने कहा कि उनका मकसद किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने बस हंसी मजाक के लिए वीडियो बनाया था।











