KhabarMantra: सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाईटअंस के बिच एक बहुत ही शानदार मैच देखने को मिला. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. जहां राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाईटअंस को 8 विकेट से हराया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. वैभव ने IPL इतिहास में दुसरे सबसे तेज़ शतक के युसूफ पठान और अभिशेख शर्मा द्वारा बनाये गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Powered by myUpchar
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए , वैभव ने अपनी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी से मैच को राजस्थान के नाम कर दिया. वैभव ने अपने इस अदबुध प्रदर्शन से IPL सितारों द्वारा बनाये गए पिछले कीर्तिमानों को पीछे छोर दिया है. युसूफ पठान ने पहले 37 गेंदों में शतक बनाया था, और अभिशेख शर्मा ने इसी सीजन में 40 गेंदों में विष्फोटक बल्लेबाज़ी कर शतक पूरा किया था.
Powered by myUpchar
Read More: 14 साल का तूफान! Vaibhav Suryavanshi के शतक पर CM हेमंत सोरेन फिदा
वैभव ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने पहली ही बॉल पर छक्का मार सबको हैरान कर , अपने आगमन की घोषणा कर दी थी . वैभव ने उस मैच में 20 गेंदों में 34 रन बनाये थे. जिनमे दो चौके और 3 शानदार छक्के भी शामिल थे.

वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार में 27 मार्च 2011 को हुआ था. वैभव डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मोडेस्टी स्कूल, ताजपुर बिहार से अपनी पढाई कर रहे है , और वे 8वीं कक्षा के छात्र है . उनके पापा संजीव सूर्यवंशी ने बताया की वैभव का शुरू से ही क्रिकेट पे ज्यादा ध्यान रहा है और पढाई पे कम. हमने भी उसे कभी क्रिकेट खेलने से रोका नहीं और हमेशा प्रोत्साहित ही किया है.
अब वैभव IPL में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए है. वैभव के इस शानदार पारी का शुरुआत तब हुई जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन के दौरान 1.1 करोड़ में ख़रीदा. राजस्थान ने उन्हें 2024 में घरेलु और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते देख उन्हें टीम में मौका देने का निर्णय किया. केवल 12 साल की उम्र में उन्होंने बिहार के लिए विजय हजारे ट्राफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जहां उन्होंने बड़ोदरा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 अन बनाये और अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए.
Read More: प्यार के लिए 70 KM भागी लड़की, मंदिर में रचाई शादी – गांव में बंटे लड्डू
वहीं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाकर , सबसे तेज़ टेस्ट में शतक बनाने वाले युवा बने. वैभव ने अंडर 19 एशिया कप में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जो , भारत को फाइनल्स में पहुचाने में बहुत एहेम रही.
वैभव के इन शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में काफी उत्साह है. वैभव के इस शानदार पारी में 7 चौके और 11 छक्के शामिल है. और वो 14 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गये है.