देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) आज यानी 4 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जा रही है. लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है. परीक्षा पूरे देश में एक साथ दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जा रही है.
Powered by myUpchar
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Powered by myUpchar
NEET परीक्षा को देखते हुए देशभर के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई थी. साथ ही, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ज्वेलरी, घड़ी या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं लाने की मनाही है.
लाखों छात्रों की किस्मत दांव पर
NEET UG परीक्षा के माध्यम से MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS समेत अन्य मेडिकल कोर्सेस में दाखिला मिलता है. इस साल करीब 20 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. सफल उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.
रिजल्ट और Answer key कब?
परीक्षा के बाद Answer key कुछ ही दिनों में जारी कर दी जाएगी. वहीं, NEET UG 2025 का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है.
वहीं, शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और सभी से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा में सहयोग की अपील की है.