देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती की है. बैंक की नई ब्याज दरें 1 मई 2025 से प्रभावी हो गई हैं. यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगा, यानी आम रिटेल ग्राहकों के लिए यह नई दरें हैं.
Powered by myUpchar
अब FD पर मिलेगा इतना ब्याज
Powered by myUpchar
PNB की नई दरों के अनुसार, अब सात दिन से लेकर दस साल तक की अवधि की एफडी पर 3.50% से 7.10% तक का ब्याज मिलेगा.
सबसे ज्यादा ब्याज दर 390 दिनों की एफडी पर दी जाएगी, जो 7.10% है.
किस अवधि की एफडी पर कितना घटा ब्याज?
बैंक ने खासतौर पर शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है:
- 180 से 270 दिन: 6.25% से घटकर 6%
- 271 से 299 दिन: 6.50% से घटकर 6.25%
- 303 दिन: 6.40% से घटकर 6.15%
- 304 दिन से 1 साल से कम: 6.50% से घटकर 6.25%
- 1 साल की एफडी: 6.80% से घटकर 6.70%
सीनियर सिटीजन को कितना ब्याज मिलेगा?
60 से 80 साल की उम्र के बुजुर्गों को सामान्य दर से अतिरिक्त ब्याज मिलेगा:
- 5 साल तक की FD पर: +0.50%
- 5 साल से ज्यादा की FD पर: +0.80%
इस हिसाब से सीनियर सिटीजन को अब 4.00% से लेकर 7.60% तक ब्याज मिलेगा.
सुपर सीनियर सिटीजन के लिए क्या हैं दरें?
80 साल या उससे ऊपर के बुजुर्गों को सभी एफडी पर सामान्य दर से 0.80% अधिक ब्याज मिलता है.
अब सुपर सीनियर सिटीजन को एफडी पर 4.30% से लेकर 7.90% तक ब्याज मिलेगा.
इस बदलाव का असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो सुरक्षित और तय रिटर्न के लिए एफडी को प्राथमिकता देते हैं. बैंक की ओर से यह कदम मार्केट स्थितियों और ब्याज दरों के दबाव को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.