Ranchi News– राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता कुमारी तीन दिवसीय निरीक्षण यात्रा पर झारखंड की राजधानी रांची पहुंचीं. उन्होंने बताया कि वह 5 जुलाई को रांची आई थीं और इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को आयोग के कार्यों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल) में महिला कैदियों की स्थिति का निरीक्षण किया. इसके साथ ही रिम्स में महिला वार्ड की स्थिति की भी समीक्षा की.
read more- झारखंड में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड की चेतावनी, अगले 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत
ममता कुमारी ने रिम्स प्रबंधन पर भी उठाए सवाल
अध्यक्ष ममता कुमारी ने रिम्स प्रबंधन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को उनके दौरे की जानकारी नहीं थी, जिससे उनकी तैयारियों की पोल खुल गई. उन्होंने होटवार जेल की स्थिति को बेहद खराब बताते हुए कहा कि जेल के बाथरूम बदहाल स्थिति में हैं और वृद्ध महिला कैदियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.
“राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की…”- ममता कुमारी
उन्होंने गोड्डा जिले का ज़िक्र करते हुए कहा कि सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में 10 लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ जघन्य अपराध किया, बावजूद इसके प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, ना ही विद्यालयों और आंगनों में जरूरी व्यवस्थाएं दी जा रही हैं.
read more- रांची के सोनाहातू में बारिश के कहर से मकान ढहा, 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
ममता कुमारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार महिला आयोग और बाल आयोग के गठन को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने दो बच्चियों की संदिग्ध मौत की घटना का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार को इसकी जानकारी तक नहीं थी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार जल्द ही महिला आयोग और बाल आयोग का गठन नहीं करती है, तो राष्ट्रीय महिला आयोग खुद मॉनिटरिंग कर मामलों की जांच करेगा. जरूरत पड़ने पर कोर्ट लगाकर निष्पादन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
उन्होंने कहा, जो सरकार महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान नहीं दे सकती, उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग खुद कार्रवाई करेगा और पूरे मामले की रिपोर्ट राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को सौंपेगा.










