कोलकाता। वक्फ संशोधन अधिनियम देश में लागू हो चुका है। इस अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में हिंसा भी हुई। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वक्फ कानून पर बयान दिया।
Powered by myUpchar
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी संपत्ति छीनने का अधिकार किसी के पास नहीं है। जैसे मुझे भी दूसरों की संपत्ति लेने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक दीदी है, आपकी संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है।
Powered by myUpchar
ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब नए वक्फ कानून को लेकर राज्य में हिंसा हुई है। मुख्यमंत्री ममता ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी झूठी खबरें फैल रही हैं लेकिन हम हर खबर की सत्यता की जांच कर ही आप तक सही जानकारी पहुंचाते हैं।