KhabarMantra: गोंडा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिसमें अपराधियों ने हथियार के बल पर एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान को निशाना बनाया। दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए नगद राशि सहित अन्य सामान लूट लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधियों की पहचान की जा सकती है।
Powered by myUpchar
घटना की जानकारी मिलते ही गोंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पहले इलाके की रेकी की थी, फिर इस घटना को अंजाम दिया। दुकानदार राकेश कुमार सिंह के अनुसार, लूट की राशि करीब एक लाख 65 हजार रुपये थी।
Powered by myUpchar
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।