रांची: झारखंड गौ सेवा आयोग द्वारा करमटोली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और उपाध्यक्ष राजू गिरी ने आगामी दो दिवसीय गौ संरक्षण मंथन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ. संजय प्रसाद और डॉ. प्रभात पांडे भी उपस्थित रहे।
Powered by myUpchar
read more: Fake army seal scandal: भारतीय सेना का फर्जी मुहर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Powered by myUpchar
नई पीढ़ी में गौ सेवा की कमी- राजीव रंजन
अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि झारखंड में गौ संरक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। आयोग ने राज्य के सभी गौशालाओं का भौतिक निरीक्षण कर उनकी ज़मीनी हकीकत को समझने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, यह मंथन केवल गौशालाओं को बेहतर बनाने का प्रयास नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का एक माध्यम भी है। वर्तमान दौर की भागदौड़ भरी जिंदगी में गौ माता की सेवा कहीं न कहीं पीछे छूटती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी में गौ सेवा को लेकर जागरूकता की कमी है, और यह सम्मेलन इस दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध होगा।
read more: डोमरडीहा और आदिवासी टोला बड़बाद के बीच बहुप्रतीक्षित उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास
निष्पक्ष और जनहित पर केंद्रित रहेगा समारोह- राजू गिरी
वहीं उपाध्यक्ष राजू गिरी ने दो दिवसीय सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, इस सम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रवक्ता, विभागीय मंत्री और गौ सेवा से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि, पिछले कार्यकाल में जो भी राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ था, उसे दोहराया नहीं जाएगा। यह मंथन पूरी तरह निष्पक्ष और जनहित पर केंद्रित रहेगा। आयोग का यह प्रयास गौ संरक्षण और सेवा को नई दिशा देने के साथ-साथ राज्यभर में जागरूकता फैलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
read more: सड़क पर जाम को लेकर मारपीट के बाद बवाल, मामला दर्ज