पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाये है, जिसमे SAARC वीज़ा को रद्द करना भी शामिल है. इस वजह से भारत में रह रहे सब पाकिस्तानी नैशनल्स को 48 घंटे के अन्दर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. भारत सरकार के इस निर्णय से भारत में रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर पर भी खतरा मंडरा रहा है.
Powered by myUpchar
सीमा हैदर , जो अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई थी ,अब अचानक से वो फिरसे चर्चा में आ गई है. पर कहा जा रहा है की, उनकी परिस्थिति थोड़ी अलग है क्यूंकि, वह अब एक हिन्दुस्तानी नागरिक से शादी कर चुकी है, और उनके साथ उनकी एक बच्ची भी है. जानकारों का कहना है की सीमा हैदर का भविष्य क्या रहेगा वो अब राज्य सरकार पर निर्भर करता है .
Powered by myUpchar

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश भर में आक्रोश भरा हुआ है, SAARC वीज़ा रद्द करने के निर्णय के बाद से , सोशल मीडिया पर सीमा हैदर चर्चे में आ गई है ,कुछ लोग उन्हें वापिस भेजने की मांग कर रहे है , तो कुछ लोग का कहना है की अब वो एक हिन्दुस्तानी की पत्नी है और उनकी अब एक हिन्दुस्तानी बच्ची भी है तो उन्हें यही रहने दिया जाये.