Texas Flood News: शुक्रवार को टेक्सास हिल कंट्री में अचानक हुई भीषण बारिश ने तबाही मचाई, जिससे आई बाढ़ में अब तक कम से कम 24 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं.
Powered by myUpchar
लापता लोगों में कैंप मिस्टिक की 23 लड़कियाँ भी शामिल हैं, जहाँ लगभग 750 बच्चे गर्मी की छुट्टी बिता रहे थे. बचाव दल हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद से लगातार खोज और राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
Powered by myUpchar
मुसलाधार बारिश से नदी का बढ़ा जलस्तर
कैर काउंटी में रातभर में 10 इंच (करीब 25 सेंटीमीटर) बारिश हुई, जिससे ग्वाडालूप नदी का जलस्तर मात्र दो घंटे में 22 फीट तक पहुँच गया. हंट इलाके में स्थित एक नदी मापक उपकरण ने लगभग 30 फीट तक जलस्तर दर्ज किया, जिसके बाद वह बंद हो गया. तेज़ बहाव के चलते कई घर डूब गए, वाहन बह गए और लोग छतों व पेड़ों पर शरण लेने को मजबूर हो गए.
लगभग 400 राहतकर्मी, 9 बचाव टीमें, 14 हेलीकॉप्टर और 12 ड्रोन लगातार इस आपात स्थिति से निपटने में लगे हैं. अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, जिनमें बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने पहले बाढ़ की चेतावनी दी थी, जिसे बाद में गंभीर चेतावनी में बदल दिया गया. इससे लगभग 30,000 लोग प्रभावित हुए हैं.
इसी दौरान न्यू जर्सी में आए तूफ़ान के कारण तीन लोगों की मौत हुई, जिसके चलते जुलाई चौथा परेड, संगीत समारोह और आतिशबाज़ी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.