Jharkhand: गिरिडीह जिले की एक युवती और कोडरमा के युवक की प्रेम कहानी ने हाल ही में एक सुखद मोड़ लिया। डेढ़ साल के प्रेम प्रसंग के बाद युवती ललिता कुमारी (20) अपने प्रेमी गौतम कुमार (23) के पास भागकर पहुंची और परिवार की सहमति से मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ।
Powered by myUpchar
घटना कोडरमा के बरसोतियाबार स्थित शिव मंदिर की है, जहां दोनों परिवारों की उपस्थिति में विवाह संस्कार हुआ। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ के बीच लड्डू बांटे गए और दोनों को आशीर्वाद मिला। ललिता के परिजन पहले इस विवाह के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन युवती के कदम से हालात बदले और अंततः शादी परिवार की रज़ामंदी से संपन्न हुई।
Powered by myUpchar
Read More: हनीमून मनाने थाईलैंड गई एक महिला को अपने ट्रिप के आखिरी दिन जाना पड़ा पुलिस स्टेशन, देखें Video
ललिता ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात डेढ़ साल पहले उसके गांव में हुई थी, जब गौतम अपने बड़े भाई की बारात में वहां आया था। तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ। शादी के बाद गौतम के माता-पिता ने नवविवाहित जोड़े को घर ले जाकर खुशी-खुशी उनका स्वागत किया।
गौतम के पिता बाल गोविंद शाही ने बताया कि परिवार इस विवाह से बेहद प्रसन्न है और उन्होंने बेटे-बहू को अपना आशीर्वाद भी दिया।
Read More: शादी के दिन दुल्हे को जलाने की साज़िस , विडियो वायरल