Khabar Mantra: भारतीय शेयर बाजार में आज हलचल देखने को मिली. सुबह के समय बीएसई सेंसेक्स ने लगभग 300 अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की और 80,551 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 106 अंक ऊपर चढ़कर 24,435 पर ट्रेड कर रहा था.
Powered by myUpchar
बता दें, शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत की थी. बीएसई सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 178 अंकों की तेजी के साथ 80,396.92 पर खुला. लेकिन, अब 80,407 पर कारोबार कर रहा. वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 भी पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ और 24,355 अंक पर ट्रेड कर रहा.
Powered by myUpchar
Read More: वृषभ, कर्क और वृश्चिक राशिवालों के लिए आज का दिन…. देखें अपना आज का राशिफल
विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार को मजबूती दी. एशियाई और अमेरिकी बाजारों में अधिकांश इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे.
बीएसई सेंसेक्स में PNB Housing, Paras, Samhi जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स बने हैं जबकि Tata tech और Tvs motor जैसे स्टॉक्स लूजर्स रहे हैं. एनएसई निफ्टी में Mind teck और Jet freight जैसे स्टॉक्स ने अच्छी बढ़त दिखाई है.
सभी सेक्टरों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है सिवाय FMCG और फार्मा सेक्टर के PSU बैंक सबसे ऊपर चल रहे हैं, जिसमें लगभग 1.54% की बढ़ोतरी देखी गई है. हेल्थकेयर सेक्टर में भी लगभग 1% की वृद्धि हुई है.
Read More: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में गिरावट, देखिए कितना सस्ता हुआ सोना..