गुमला। गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में भाकपा माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसमें दो वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि चार वाहन में मामूली क्षति हुई है।
सोमवार शाम करीब चार बजे हथियार से लैस सामान्य ड्रेस में लगभग आधा दर्जन नक्सली टेमरकरचा जंगल पहुंचे, जहां पर जमटी से टेमर करचा तक सड़क निर्माण कर रहे शौर्य कंस्ट्रक्शन के साइट में सभी मजदूरों का मोबाइल को छीनते हुए उनके साथ मारपीट की। इसके बाद नक्सलियों ने अपने साथ में लाए पेट्रोल को छिड़ककर एलएनटी रोलर मशीन और पेवर मशीन में आग लगा दी।
नक्सलियों ने रोलर में आग लगाने के बाद मौके पर मौजूद अन्य वाहनों में भी आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह को घटना की जानकारी मिली और वे तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। इधर पुलिस की आने की सूचना पाकर नक्सली घटना स्थल से आनन-फानन में फरार हो गए। अन्य वाहनों पर भी नक्सलियों ने आगजनी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बाकी वाहन जलने से बच गए। घटनास्थल पहुंचने के बाद पुलिस ने वाहनों में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया, जिससे अन्य वाहन को कम नुकसान हुआ।
आगजनी के दौरान नक्सलियों ने मजदूरों से मारपीट करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लगे शौर्य कंस्ट्रक्शन काफी घटिया सड़क निर्माण का काम कर रहा है। इसे पूर्व में भी गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने की बात कही गई थी। लेकिन कंट्रक्शन सिर्फ इस क्षेत्र में लूटने का काम कर रही है। इस कारण यह घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मौके पर उपस्थित कुछ चालकों ने कहा कि वे लोग पैसा का भी बात कर रहे थे।
आगजनी घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर सड़क निर्माण का कार्य करा रहे मुंशी राम प्रवेश साहू को एक पर्चा दिया। हालांकि उस पर्चे में क्या लिखा हुआ है यह पता नहीं चला है। रामप्रवेश से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। घटना के उपरांत बिशुनपुर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं।
नक्सलियों ने वर्षों बाद बिशुनपुर प्रखंड में दस्तक देते हुए आगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल फिर से कायम हो गया है।