WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चतरा। चतरा जिले से श्रद्धालुओं का एक जत्था देश के विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के अवलोकन के लिए रवाना हुआ। चतरा जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धालु धार्मिक पर्यटन स्थल इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे। यहां माता भद्रकाली की विधिवत पूजा अर्चना की । इसके बाद श्रद्धालु विंध्याचल, प्रयागराज, बनारस, चित्रकूट और अयोध्या के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा से आध्यात्मिक शांति और संस्कृतियों एवं प्राचीन धरोहरों से जुड़ने का एक अवसर है। धार्मिक यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्सुकता देखी गई।