पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) पुलिस ने नशे के कारोबार का खुलासा करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं। यह कार्रवाई उलीडीह ओपी क्षेत्र स्थित एक दवा दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने दुकान संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपितों में दुकान संचालक राजकुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता और चालक सोनू पांडेय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डिमना रोड स्थित मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से नशे का यह अवैध कारोबार चल रहा था। दवाइयों को छिपाने के लिए दवा दुकानदार ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के पीछे और अपने घर में गोदाम बना रखा था। छापेमारी के दौरान इन गोदामों से 25,10,049 रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं।
नशे की लत को बढ़ावा देती हैं ये दवाइयां
छताछ के दौरान यह बात भी सामने आई कि ऐसी सीमित उपयोग और बिक्री वाली दवाईयां धड़ल्ले से कुछ मेडिकल दुकानों के द्वारा भेजी जा रही हैं। ये दवाइयां Schedule H1 Category के अंतर्गत आती हैं। इन औषधियों की बिक्री के लिए रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के प्रिस्क्रिप्शन और रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की देखरेख अनिवार्य है। इसके अलावा औषधि लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही इन दवाओं का व्यापार किया जा सकता है। ये दवाइयां Habit Forming Drugs की श्रेणी में आती हैं, जो नशे की लत को बढ़ावा देती हैं। इनके दुरुपयोग से Drug Abuse की समस्या गंभीर होती जा रही है।