खूंटी। खूंटी थानांतर्गत डूमरदगा गांव निवासी राहुल मुंडा की लगभग तीन माह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मुरहू थानांतर्गत ग्राम सिरका निवासी पांडेया मुंडा (21 ), एसी लदुरा पूर्ति (22 ), सायको थानांतर्गत सेदवा डाउडीह टोला निवासी मदिराय मुंडा उर्फ़ मादी हस्सा (32 ) और वर्तमान में खूंटी के तोरपा रोड में रहने वाले पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव थानांतर्गत बमनोम गांव निवासी मसीह डहंगा(27 ) शामिल हैं।
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर राहुल प्रधान की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और साइकिल तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल और दो साइकिल को बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि गत एक अक्टूबर को सायको थानांतर्गत प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रानी फॉल के पानी में चट्टान से फंसे शव को पुलिस ने बरामद किया था। शव का सर गायब था। बाद में शव की पहचान राहुल प्रधान के रूप में हुई थी। इस ब्लाइंड केस के उद्वेदन और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपितों को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक किशुन दास, सायको थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, अनुसंधानकर्ता एसआई वीरेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।