WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
गोड्डा। जिले की पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में राकेश टुडू, उमेश टुडू और जोहन बेसरा शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार गत 13 अक्टूबर को बोआरीजोर थाना में पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के घटना के संबंध में लिखित सूचना दी। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
गठित टीम ने फोरेंसिक साक्ष्य संकलन करते हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल तीनों आरोपितों को छापेमारी कर 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया।