गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दूधिटांड़ में बंद पड़े स्कूल से दो युवकों को छड़ निकालना महंगा पड़ गया है। उक्त विद्यालय की छत गिरने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उनके साथ गए एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मध्य विद्यालय दूधिटांड़ का पुराना भवन जर्जर हालत में वर्षों से बंद पड़ा था। इसी बीच शनिवार को बंगाल के रहने और वर्तमान में बेंगाबाद में रह कर कबाड़ी खरीद बिक्री का काम करने वाले तीन युवक उक्त विद्यालय से छड़ निकालने पहुंचे। जर्जर छत से निकले छड़ को काटने के क्रम में विद्यालय का जर्जर छत तेज आवाज के साथ ढह गया। जिसमें दबने से मो हसीबुल एवं मो असादुल की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर विद्यालय भवन का छत गिरने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों का निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे उन दोनों को नहीं निकाल पाए।
वहीं तीसरे युवक को वे इलाज के लिए बेंगाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए। साथ ही मामले की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और जेसीबी लगाकर पहले मलबा हटाया और फिर दोनों युवकों के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर बेंगाबाद थाना ले गई। साथ ही मामले की जांच करते हुए पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे तीनों युवक किस के कहने पर विद्यालय से छड़ निकालने गए थे।