साहिबगंज । सोमवार तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणचक-दलाही फाटक निकट निवासी बहुचर्चित शालिग्राम मंडल नामक व्यवसायी को सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है,साथ ही उक्त घटना के कारण व्यवसायी वर्ग में भय का माहौल बन गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही घटनासथल पर तीनपहाड़ थाना पुलिस पहुंच कर घायल शालिग्राम मंडल को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मामले को लेकर बरहरवा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि मृतक शालिग्राम मंडल रोजाना की तरह अपना व्यवासाई कलेक्शन लेकर घर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में लालबान पुल के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने उनपर पीछे से गोली मार उनके पास से कलेक्शन के पैसे तकरीबन एक लाख से अधिक लूट कर फरार हो गए। डीएसपी ने मामले को लेकर आगे कहा की पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे थे।