गढ़वा। रामनवमी में गढ़वा जिले के नगर भ्रमण पर निकले जय भारत संघ टंडवा के अखाड़ा की ओर से निर्मित रथ में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजन समिति और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल अग्निशमन दल को मौके पर भेजा । अग्निशमन दल ने आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया। यह घटना उस समय हुई जब रथ जुलूस मंच के पास पहुंचा था और वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, एसडीओ संजय कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया। हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।