गोड्डा। अदाणी फाउंडेशन की ओर से पावर प्लांट परिसर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 1700 से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
यह अभियान गोड्डा जिले मोतिया और बक्सरा पंचायत के विभिन्न गांवों में चलाया गया, जिसमें पेटबी, बक्सरा , छोटी बक्सरा, बलियाकित्ता आदि गांव शामिल हैं। इसके अलावा ठाकुरगंगटी और महागामा प्रखंड के गांवों में भी अभियान चलाकर ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद किया गया।
इस अभियान में ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा और इसके लाभों के बारे में जागरूक भी किया गया, ताकि सभी पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार के सदस्यों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलती है। इसलिए, अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए अदाणी फाउंडेशन की टीम गांव-गांव जाकर जागरूकता शिविर आयोजित कर रही है। पंचायत के मुखिया और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने में अदानी फाउंडेशन की सदस्य प्रीति कुमारी के अलावा मोतिया पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, बक्सर पंचायत के पूर्व मुखिया हेमंत कुमार मंडल, ग्रामीण प्रानधन साह, मनीशंकर मंडल, मनेश यादव, अवधेश यादव और अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।