खूंटी। समाहरणालय परिसर में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित ई-केवाईसी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाा। 21 से 27 मार्च तक मनाए जा रहे ई-केवाईसी सप्ताह के तहत इस अभियान का उद्देश्य राशन कार्डधारियों को 31 मार्च से पूर्व अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित करना है।
जागरूकता रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजनों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया और इसके महत्व की जानकारी देगा, जिससे लाभुक समय रहते अपना ई-केवाईसी पूरा करा सकें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।
इसके अलावा जागरूकता रथ के माध्यम से आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं से आमजनों को जागरूक भी किया जाएगा। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने राशनकार्ड धारियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराएं, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एनडीसी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।