पलामू। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया गांव के कुएं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनातू मंडल महामंत्री करेश राम (35) का शव पुलिस ने बरामद किया है। परिजनों ने करेस की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला। पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर पांकी विधायक डा. शशिभूषण मेहता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पांकी विधायक ने पुलिस प्रशासन को चार घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का समय दिया है। उन्होंने कहा कि करेश की हत्या हुई है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द स्थिति स्पष्ट करे।
इधर मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने कुएं से शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मौत कैसे हुई थी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात में शादी समारोह था। उसमें करेश शामिल हुआ था। शराब पीने की भी बात सामने आयी है। संभावना है कि नशे में करेश कुएं में गिर गया होगा। हालांकि हत्या का आरोप लगाने पर इस स्तर पर ही जांच की जा रही है।