चतरा। चतरा शहर के चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में शामिल पांच आरोपिताें को गिरफ्तार करने में चतरा पुलिस ने सफलता पाई है। चार दिन पहले चतरा शहर के दिभा मोहल्ला निवासी युवक अंकित गुप्ता की पीट कर अधमरा कर दिया गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। इससे नाराज परिजनों ने चतरा शहर को बंद कर दिया था और मुख्य मार्ग को घंटों अवरुद्ध कर दिया था।
इस मामले को लेकर चतरा एसपी विकास पांडेय ने एसआईटी का गठन किया था। अभियान एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस हत्या में शामिल मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपिताें को पुलिस चतरा शहर के मुख्य मार्गो से पैदल मार्च कराते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपिताें में मास्टरमांइड सुशांत कुमार साव , सुमित कुमार, सौरभ कुमार, मिथलेश साव और विष्णु कुमार शामिल है।
उन्हाेंने ने बताया कि शहर के नइकी तालाब निवासी मास्टरमाइंड सुशांत कुमार साव ने ही प्रतिशोध और आपसी रंजिश में अपने दो भाईयों और दोस्तों के साथ मिलकर अंकित की बेरहमी से पिटाई की थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। रांची के रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस की टीम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए चार दिनों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली है। नयकी तालाब निवासी सुशांत कुमार ने ही हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी। सरस्वती पूजा के दौरान अंकित और सुशांत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जहां अंकित और उसके दोस्तों ने सुशांत के साथ मारपीट की थी।