कोडरमा। जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सेवानिवृत्ति प्राप्त कर रहे शिक्षकों का सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा सभी शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं उपस्थित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के इस पहल की प्रशंसा। वहीं डीएसई ने कहा कि इस पहल के साथ ही प्रत्येक माह सेवानिवृत्ति प्राप्त कर रहे शिक्षकों का सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में असीम कुमार तिवारी, इंदु कुमारी, रेखा कुमारी, सुधा कुमारी, उपेंद्र वर्मा, विजय ठाकुर, प्रदीप कुमार प्रसाद एवं संध्या कुमारी थे। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को उनके कार्यकाल में किये गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी। साथ ही यह भरोसा दिलाया की ससमय उन्हें सभी सेवानिवृत्ति लाभ उपलब्ध करा दी जायेगी।