चतरा। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हंटरगंज के कौलेश्वरी पहाड़ पर पूजा अर्चना करने पहुंचे दो भाई पहाड़ की तल हट्टी में कौलेश्वरी तालाब में डूब गए। इसमें एक की मौत हो गई।
वहीं दूसरे भाई को गंभीर अवस्था में निकाला गया। मृतक बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र के अमरबीघा गांव के तिलेश्वर मांझी (50) है। वहीं घायल मृतक का अपना भाई इंदल मांझी (45) है। दोनों भाई अपने परिवारों के साथ कौलेश्वरी पहाड़ पहुंचे थे। जहां माता कौलेश्वरी मंदिर के समीप तालाब में नहा रहे थे। नहाने के क्रम में तिलेश्वर मांझी का पांव फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। इसे बचाने के लिए उसका भाई इंदल मांझी भी तालाब में कूद गया और दोनों डूबने लगे।
आसपास नहा रहे श्रद्धालुओं ने शोर मचाये और लोगों को बुलाये। इसके बाद कौलेश्वरी मंदिर के पुजारी और कौलेश्वरी मंदिर परिसर के दुकानदार सक्रियता दिखाएं और तालाब में कुद कर दोनों भाइयो को बाहर निकाला। लेकिन इससे पहले तिलेश्वर मांझी दम तोड़ चुका था। वहीं गंभीर अवस्था में उसके भाई इंदल मांझी को हंटरगंज अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।