कतरास। अवैध कोयला कारोबार में एकाधिकार को लेकर बुधवार की देर रात ईस्ट बसूरि या ओपी और गोंदुडीह ओपी के सीमा क्षेत्र में कोल तस्करों और मजदूरों के बीच हिंसक झड़प हुई। पत्थरबाजी के बीच काई राउंड फायरिंग हुई।इस घटना में ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के कॉलडंप स्थित पासवान बस्ती के निवासी ललन पासवान को गोली लग गईं और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोग उसे लेकर धनबाद एसएनएमसीएच गए, जहां वह इलाजरत है। ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल ललन पासवान से पूछताछ किया। बताते हैं कि कोयला कारोबार को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इसी रंजिश में उस पर हमला किये जाने की चर्चा क्षेत्र में है। दस- बारह राउंड फायरिंग की बात लोग कर रहे हैं। पुलिस सच्चाई का पता लगाने में झूट गयी है। मालूम हो कि ईस्ट बसूरिया और गोंदुडीह ओपी क्षेत्र में लंबे समय से कोयला तस्करी का अवैध धंधा चल रहा है। इलाके में वर्चस्व को लेकर अक्सर दो गुटों में संघर्ष होता रहता है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला तस्करों को निरोधी एजेंसी का संरक्षण मिला हुआ है। यही वजह है कि धंधेबाजों का मनोबल बढ़ा हुआ है।