सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड में ईद-उल-फितर का त्योहार प्रेम, हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर क्षेत्र के बासोडीह, शिवपुर, माधोपुर, मीरगंज, राजाबर, डेबोडीह, अंगार, दोनैया, राजघटी समेत विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित समय पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की।
वहीं सजदे में शीश झुकाया और मुल्क में शांति, अमन चैन, व भाईचारे के साथ उन्नति की दुआ मांगी। वहीं लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान हिन्दू भाइयों ने भी गंगा यमुना तहजीब और भाईचारगी की मिशाल पेश करते हुए मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा घरों में सेवइयां खाई। ईद को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।
इस दौरान सीओ केशव प्रसाद चैधरी, एसआई श्रवण कुमार राम, विजय सिंह, विनोद यादव के आलावे पुलिस बल मौजूद थे।