–विभिन्न अखाड़ा समितियों के साथ की बैठक
कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित सुप्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम परिसर में बुधवार को अपराह्न 4 बजे विभिन्न अखाड़ा समितियों के साथ रामनवमी महासमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष मनोज कुमार झुन्नू एवं संचालन महासचिव अजय पांडेय ने की।
बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष अखाड़ों को और भी अधिक भव्य तरीके से शोभा यात्रा, झांकी प्रदर्शन निकालने एवं शौर्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। रामनवमी के मौके पर विभिन्न अखाड़ा कमिटियों द्वारा निकाली गई झांकियां इस वर्ष आकर्षण की मुख्य केन्द्र होगी। वहीं रामनवमी महोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी अखाड़ा समितियों से समय पर झंडा मिलान को लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचने एवं जिला प्रशासन के सभी निर्देशों को पालन करने की अपील की गई।
मौके पर महासमिति के संरक्षक प्रवीण चंद्रा, सूरज यादव, दीपक सिंह, अजीत बर्णवाल, यमुना यादव, उत्तम कुमार, महावीर यादव, अनंत किशोर सिंह, महेश यादव, अखाड़ा प्रमुख शशि सिंह, अक्षय वर्णवाल, अमरदीप गिरी, परमवीर प्रताप, हीरा लाल यादव, राजेश कुमार रजक, दीपक रजक, पंकज यादव, बादल सिंह, लालू यादव, राजकुमार यादव, शिवम सिंह, मिथलेश रजक किशोरी सिंह, विकास कुमार, रवि रजक समेत विभिन्न अखाड़ों के सदस्य उपस्थित थे।