–इलाज कराने गये मरीज को डाॅक्टर की लापरवाही के कारण हाथ गवानी पड़ी
कोडरमा। जिले के ओम कौशल्या हाॅस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डाॅक्टर विशाल कुमार पर लापरवाही से एक बच्चे को अपना हाथ गंवाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित के पिता डोमचांच प्रखंड के जानपुर निवासी अजीत कुमार ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उक्त हाॅस्पिटल के डाॅक्टर सह संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने बेटे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि छह साल के मेरे बेटे अमन कुमार का उक्त ट्रामा सेंटर में डाॅक्टर के इलाज में लापरवाही के कारण उसका हाथ काटना पड़ा।
वहीं उन्होंने कहा कि 16 मार्च को मेरा बेटा अमन घर की सीढ़ी से गिर गया था। दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई थी, इलाज के लिए उसे रांची-पटना रोड स्थित ओम कौशल्या हाॅस्पिटल कोडरमा ले जाया गया, जहां डाॅ. विशाल कुमार ने उसी दिन एक्स-रे कर पक्का प्लास्टर चढ़ा दिया। इसके लिए 18 हजार रुपए लिया गया एवं कोई बिल नहीं दिया गया। दवा भी उन्हीं की दुकान से ली गई, उसका भी बिल नहीं दिया गया। वहीं 18 मार्च को जब दर्द नहीं रुका तो दोबारा डाॅक्टर को दिखाया गया। वहीं डाॅक्टर ने कहा कि दर्द रहेगा, बच्चे को घर ले जाइए। 22 मार्च को फिर से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 23 मार्च को बीएचयू बनारस रेफर कर दिया।
वहीं परिजनों ने बनारस नहीं लेजाकर उसे धनबाद ले गए, जहां डाॅ. कैलाश प्रसाद ने जांच कर बताया कि बच्चे के हाथ में गेंग्रीन हो गया है एवं हाथ सड़ चुका है, जान बचाने के लिए हाथ काटना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह डाॅक्टर की लापरवाही का नतीजा है। वहीं परिजनों ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच कर दोषी डाॅक्टर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है, जिसे डाॅक्टर द्वारा मैनेज कर सुलझाया गया है।

क्या बताते हैं डाॅक्टर
वहीं डाॅक्टर विशाल से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि बच्चे का ओपेन फ्रेक्चर होने के कारण कच्चा प्लासटर कर 16 मार्च को फिर आने की बात कह कर घर भेजा गया था एवं परिजनों को बताया गया था कि अंगुली में किसी भी प्रकार का बदलाव नजर आये तो तुरंत हाॅस्पिटल लाना है, मगर परिजानों ने बच्चे को 18 मार्च को इलाज के लिए लाया, तब मैं किसी काम हैदराबाद चला गया था, उस दौरान मेरी पत्नी के द्वारा जांच किया गया। मेरी तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की गयी है।