गिरिडीह। गिरिडीह जिले के घोड़थंबा बाजार में होली के दिन हुई हिंसक झड़प का मामला ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है, और अब इस पर राजनीति और भी गरमा गई है। पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो चुकी है, वहीं लगातार नेता और मंत्री पीड़ितों से मिलकर उनकी हालत का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह और भाजपा नेताओं के साथ घोड़थंबा पहुंचीं, जहां उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।
अन्नपूर्णा देवी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उनके इस दौरे के बाद राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गई हैं, क्योंकि विपक्ष इसे सियासी स्टंट बता रहा है, जबकि भाजपा इसे पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक मान रही है। ऐसे में घोड़थंबा हिंसा का मामला न केवल प्रशासनिक बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी चर्चा का केंद्र बन चुका है।