WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
धनबाद: रविवार को रिजेंट एकेडमी टीम के द्वारा कैंसर से पीड़ित रमेश मल्लार के लिए मैजिकल शो का कार्यक्रम उत्सव रिजॉर्ट कोला कुसमा में आयोजित किया गया। साथ ही लेखक राजेश शाही की कलर्स आफ लाइफ पुस्तक का विमोचन हुआ।जिसमे विशेष अतिथि मथुरा प्रसाद महतो, समाजसेवी विजय झा और उदयप्रताप सिंह उपस्थित हुए।अतिथियों में मधु सिन्हा, संतोषी आंनद, रीता चौधरी, रितेश अग्रवाल, पवन पाण्डेय और अविनाश कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम में रमेश मल्हार के परिजनों को शो में एकत्रित कर 15000 रुपए दिए गए।सभी के द्वारा कैंसर से पीड़ित रमेश मल्हार को मदद करने की अपील की गई।