WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। थाना अंतर्गत अयाजनगर भादोडीह स्थित कब्रिस्तान गली में स्व. अनवारुल हक की याद में उनके पुत्र अनामूल हक एवं डाॅ. अनिसूल हक द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में हिंदु, मुस्लिम, सिख, इशाई समेत हर समुदाय के लोगों ने मिल जुल कर स्व. अनवारुल हक के आत्मा की शान्ति के लिए दुआएं मांगी और देश के हर तबके के लोगों के लिए रब की बारगाह में हाथ उठाकर उनके सलामती की दुआएं की।
वहीं आरजेडी नेता सुभाष यादव, बरही पूर्व विधायक अकेला यादव, पिंकू सहाय, मांगू सरदार, प्रेम पांडे, असद खान, जावेद अख्तर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।